मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को काशी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम व 'काशी कोतवाल' काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वे अन्नपूर्णा माता के मंदिर भी गए। सीएम योगी के साथ इस दौरान स्थानीय नेता, विधायक और मंत्री भी नजर आए. मुख्यमंत्री का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया
यहां सीएम योगी ने वाराणसी के गंजारी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। साथ ही वाराणसी के चर्चित रोपवे परियोजना का भी निरीक्षण करके उसे समय से पूरा करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। जिसके बाद सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण की कामना की। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन भी किया।
महाकुम्भ के उपरांत पहली बार उन्होंने काल भैरव व मां अन्नपूर्णा के चरणों में शीश झुकाया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री 15 फरवरी को काशी तमिल संगमम में यहां पहुंचे थे। उस दिन मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया था। इस दौरान संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा समेत सरकार के मंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।