ईरान और इज़रायल के बीच तनाव कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है । शनिवार को यह चरम पर पहुंच गया । अपने तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इज़रायल के कई शहरों को निशाना बनाया । ईरान ने राजधानी तेल अवीव, हाइफा और अन्य आठ शहरों में मिसाइलों की बारिश कर दी जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
गैौरतलब है कि युद्ध में पहली बार अमेरिकी ने सीधी कार्रवाई करते हुए ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर बंकर हस्टर बमों से हमला किया है । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक हमले में ईरान के तीनों परमाणु ठिकाने तबाह हो गए हैं ।
ईरान द्वारा किए गए ताजा मिसाइल हमलों के बाद इज़रायली एयरपोर्ट अथॉरिटी (IAA) ने देश के हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इस निर्णय के बाद इज़रायल की प्रमुख एयरलाइंस एल-अल और अर्किया ने अपनी सभी उड़ानों को अगले निर्देश तक रद्द कर दिया है।
ईरानी हमले में 27 मिसाइलें दागी गईं
इज़रायली रक्षा बल (IDF) के अनुसार, ईरान ने दो चरणों में कम से कम 27 मिसाइलें दागीं। इनमें से कुछ मिसाइलें तेल अवीव के आवासीय इलाकों और नेस त्जिओना जैसे शहरों में गिरीं, जिससे घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, करीब 20 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
राजधानी तेल अवीव में एक मिसाइल गिरने से 13 लोग घायल हो गए, वहीं नेस त्जिओना में 6 लोग प्रभावित हुए। इसके अलावा बीर याकोव के पास एक राजमार्ग पर छर्रे लगने से एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं।
IDF ने ईरान में जवाबी कार्रवाई की
ईरानी हमलों के तुरंत बाद, इज़रायली वायुसेना ने पश्चिमी ईरान में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की । IDF ने बताया कि ईरानी सेना द्वारा इज़रायली सीमा की ओर मिसाइल दागने वाले लॉन्चरों को निष्क्रिय कर दिया गया है।
IDF के अनुसार, हाइफा में एक वायु रक्षा इंटरसेप्टर तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उस क्षेत्र में सायरन सिस्टम सक्रिय नहीं हो सका। हालांकि, सैटेलाइट और सेल प्रसारण के माध्यम से नागरिकों को पहले ही चेतावनी दी गई थी।