Google पर नया फीचर, अब गुगल Doodle की जगह लिखें अपना नाम

Authored By: News Corridors Desk | 08 Jul 2025, 04:12 PM
news-banner

Google Doodle एक रचनात्मक पहचान बन चुका है, जिसे गूगल समय-समय पर खास अवसरों, हस्तियों और ऐतिहासिक घटनाओं के सम्मान में अपने होमपेज पर प्रदर्शित करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप खुद भी अपने लिए एक पर्सनल Google Doodle बना सकते हैं? और वो भी अपने नाम या पसंदीदा टेक्स्ट के साथ!

Google Doodle क्या है?

Google Doodle, Google का एक खास फीचर है, जहां वह किसी खास दिन, त्योहार, वैज्ञानिक खोज, सामाजिक आंदोलन या प्रसिद्ध व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने लोगो को एक नए रचनात्मक रूप में पेश करता है।

पहला Google Doodle साल 1998 में बना था, जब Google के संस्थापकों ने ‘Out of Office’ मेसेज देने के लिए इसे इस्तेमाल किया था।

अब यह न केवल ग्लोबल, बल्कि लोकल इवेंट्स के लिए भी बनाए जाते हैं।

एक स्पेशल टीम Doodles डिज़ाइन करती है, और यूज़र्स भी ईमेल के जरिए अपने आइडिया भेज सकते हैं।

 हर देश के लिए अलग Doodle

हर Google Doodle सभी देशों में नहीं दिखता। गूगल हर Doodle को भौगोलिक महत्व के आधार पर तय करता है।
उदाहरण के लिए – भारत के स्वतंत्रता दिवस पर बना Doodle भारत में ही दिखाई देता है, लेकिन अमेरिका या यूरोप में नहीं।

गूगल के वेब स्टोर में एक खास Chrome Extension मौजूद है जिसका नाम है My Doodle। इसके ज़रिए आप अपने गूगल होमपेज पर दिखने वाले Doodle को अपने नाम से बदल सकते हैं।

Google Doodle को अपने नाम से कैसे कस्टमाइज करें?

Step-by-step गाइड:

Google Chrome ब्राउज़र खोलें और सर्च बार में “Chrome extensions” टाइप करें।

जो Chrome Web Store का लिंक आए, उस पर क्लिक करें।

अब Web Store के सर्च बार में “My Doodle” टाइप करें।

सामने जो एक्सटेंशन आए, उस पर “Add to Chrome” पर क्लिक करें।

फिर “Add Extension” से कन्फर्म करें।

एक्सटेंशन ऐड होते ही ब्राउज़र के ऊपर इसका आइकन दिखेगा।

इस आइकन पर क्लिक करें और “My Doodle” ऑप्शन चुनें।

अब आप अपना नाम या पसंदीदा टेक्स्ट डाल सकते हैं।

यदि कोई इमेज जोड़नी है, तो "Image" टैब में जाकर उसकी URL डालें।

चाहें तो स्क्रीन पर घड़ी (Time/Clock) भी ऐड कर सकते हैं।

क्या-क्या कर सकते हैं कस्टमाइज?

अपना नाम या मनपसंद मैसेज दिखा सकते हैं।

कलर थीम, फॉन्ट और बैकग्राउंड इमेज बदल सकते हैं।

दिन/तारीख और समय को भी होमपेज पर दिखा सकते हैं।

Google Logo को पूरी तरह अपने अंदाज़ में बना सकते हैं।

ध्यान देने वाली बातें

ये फीचर केवल क्रोम ब्राउज़र पर काम करता है।

यह गूगल का ऑफिशियल फीचर नहीं है, बल्कि एक थर्ड-पार्टी एक्सटेंशन है – इसलिए इंस्टॉल करने से पहले रिव्यू ज़रूर पढ़ें।

डेटा और प्राइवेसी का ध्यान रखें।