मोदी कैबिनेट की बैठक में तीन अहम फैसले, धन-धान्य कृषि योजना और ग्रीन एनर्जी पर बड़ा एलान

Authored By: News Corridors Desk | 16 Jul 2025, 04:15 PM
news-banner

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए । ये फैसले देश की कृषि और ऊर्जा नीति को नई दिशा देने वाले हैं। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी । 

उन्होंने बताया कि सरकार धन-धान्य कृषि योजना के लिए 24 हजार करोड़ और ग्रीन एनर्जी पर कुल 27 हजार करोड़ खर्च करेगी । इस तरह इन दो क्षेत्रों को मिलाकर सरकार कुल 51 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी । 

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना

कैबिनेट की बैठक में मंजूर की गई “प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना” का मकसद देश के 100 कृषि जिलों का समग्र विकास करना है । यह योजना 2025-26 से शुरू होकर छह वर्षों तक चलेगी । इस योजना का वार्षिक खर्च 24,000 करोड़ रुपये तय किया गया है। 

इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, बेहतर बीज, मुफ्त खाद और सिंचाई की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । करीब 1.7 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा । योजना में महिला किसानों को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। हर राज्य से कम से कम एक जिला इस योजना में शामिल होगा ।

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा : NTPC को 20,000 करोड़ रुपये 

केंद्रीय कैबिनेट ने एनटीपीसी लिमिटेड को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की अनुमति दी है। यह निवेश एनटीपीसी की सहायक कंपनियों और संयुक्त परियोजनाओं के माध्यम से किया जाएगा।

इस निवेश का उद्देश्य भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट तक पहुंचाना है । नवीकरणीय ऊर्जा में मुख्य रूप से सौर और पवन ऊर्जा शामिल हैं, जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित और स्थायी ऊर्जा स्रोत माने जाते हैं । इससे देश को न केवल स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी बल्कि आयातित ईंधन पर निर्भरता भी कम होगी। 

NLCI को 7,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की छूट

कैबिनेट ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड को लेकर भी काफी अहम फैसला लिया है । इसके तहत कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली  NLC इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स में 7,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की  छूट दी गई है। इससे कंपनी ऊर्जा उत्पादन के अपने नए प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ा सकेगी। कंपनी राजस्थान में 1000 मेगावाट सोलर प्लांट और 125 मेगावाट लिग्नाइट आधारित थर्मल प्लांट स्थापित करेगी।