प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? कपल ने खुद बताया सच, बोले- 'पूरी फैमिली लगी हुई....'

Authored By: News Corridors Desk | 07 Jul 2025, 12:21 PM
news-banner

टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने रोमांटिक अंदाज़ और मजबूत बॉन्ड के लिए जानी जाती है। दोनों हाल ही में रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आए, जहां से एक दिलचस्प अफवाह ने जन्म लिया—अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर।

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं अंकिता?

शो के सेट पर जब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने मज़ाक में अंकिता को प्रेग्नेंसी को लेकर छेड़ा, तो उन्होंने हँसते हुए हामी भरी। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेज़ी से फैल गई कि कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

लेकिन अब अंकिता और विक्की ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।

व्लॉग में अंकिता का बयान

अंकिता ने व्लॉग में मुस्कुराते हुए कहा, “खबरें तो काफी समय से चल रही हैं, प्रेग्नेंसी कब होगी, यह सवाल होना चाहिए। पूरा परिवार लगा हुआ है। नेगोशिएशन चल रहा है, बातचीत चल रही है। मैं सवालों से थक गई हूं।” इसके बाद उन्होंने हँसते हुए कहा, “मुझे माफ करना दोस्तों, मैं आंसर दे दूंगी जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी। यानि फिलहाल कोई प्रेग्नेंसी नहीं है, लेकिन इस पर चर्चा ज़रूर हो रही है।

इस व्लॉग में दोनों ने अपनी लव स्टोरी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी शेयर कीं। अंकिता ने बताया कि उनके कजिन की रिक्वेस्ट पर उन्होंने विक्की को पहला मैसेज भेजा था। इसके बाद पहली डेट पर वो खुद विक्की को लेकर गईं, और वहीं से उनके रिश्ते की खूबसूरत शुरुआत हुई।

विक्की की जुबानी अंकिता की तारीफ

विक्की जैन ने व्लॉग में अपनी पत्नी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,“अंकिता की सबसे खास बात ये है कि वो किसी भी रिश्ते को टूटने नहीं देतीं। चाहे कितना भी मुश्किल वक्त क्यों न हो, वो रिश्ते को जोड़कर रखती हैं।”

वहीं अंकिता ने भी विक्की को अपना ‘सपोर्ट सिस्टम’ बताते हुए कहा, “वह हमेशा ध्यान रखते हैं कि मैं अपने सपनों से दूर न हो जाऊं। जब भी मैं खुद को कमजोर महसूस करती हूं, वह मुझे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं। उन्हें मुझ पर विश्वास है।”