टीवी पर कमबैक करने वाली हैं दीपिका कक्कड़? कैंसर ट्रीटमेंट के बाद एक्ट्रेस ने खुद बताया

Authored By: News Corridors Desk | 08 Jul 2025, 02:25 PM
news-banner

टेलीविजन इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दीपिका की लिवर कैंसर की सर्जरी हुई, जिसके बाद वे फिलहाल घर लौट आई हैं और रिकवरी मोड में हैं। इस बीच, वे लगातार अपने डॉक्टरों से फॉलोअप चेकअप्स करवा रही हैं और ट्रीटमेंट भी जारी है।

लाइव सेशन में की फैंस से बातचीत

बीते शाम दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर फैंस से बातचीत की और अपने स्वास्थ्य से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपने टीवी कमबैक को लेकर भी बड़ी बात कही।

लाइव के दौरान जब एक फैन ने पूछा – “क्या आप टीवी पर कमबैक का प्लान कर रही हैं?”,
इस पर दीपिका ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया:

“मुझे अच्छा लगेगा! मैंने डॉक्टरों से पूछा है कि मैं कब काम पर वापस लौट सकती हूं। मेरा असली प्लान यही था कि जब रुहान का फीडिंग छूट जाएगा, तब मैं वापसी की तैयारी करूंगी। लेकिन फिर ये सब हो गया… इस तरह से सब होगा, किसी ने नहीं सोचा था।”

दीपिका ने आगे कहा कि फिलहाल उनकी बॉडी को टारगेट थेरेपी लेनी है और उसे नई स्थिति को एक्सेप्ट करना होगा। उन्होंने कहा:

“एक बार जब मेरी बॉडी टारगेट थेरेपी को स्वीकार कर लेगी, तो वो मेरा 'न्यू नॉर्मल' होगा। फिर मैं उस नए नॉर्मल के साथ अपनी पुरानी लाइफ को बैलेंस करूंगी।”

शोएब इब्राहिम ने पहले दी थी हेल्थ अपडेट

दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम पहले ही एक व्लॉग के जरिए फैंस को दीपिका की हेल्थ को लेकर अपडेट दे चुके हैं। उन्होंने बताया था कि दीपिका का लिवर ट्यूमर बहुत ही अग्रेसिव था और इसके दोबारा होने का खतरा भी बना हुआ है।

शोएब ने कहा:

“हमें लगा था कि सर्जरी के बाद मामला सुलझ जाएगा, लेकिन अब भी लंबा रास्ता तय करना है।”

उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने दीपिका को फिलहाल वेट ट्रेनिंग, योगा, स्ट्रेचिंग, ऑइली और फैटी फूड से बचने की सलाह दी है। साथ ही उन्हें घर का बना सादा भोजन ही लेने को कहा गया है।

फिलहाल स्कैन में कैंसर सेल्स नहीं

खुशखबरी ये है कि शोएब के मुताबिक दीपिका के हालिया स्कैन में कैंसर सेल्स नहीं दिख रहे हैं, लेकिन बायोप्सी रिपोर्ट से यह पता चला कि ट्यूमर काफी अधिक तेजी से फैलने वाला (अग्रेसिव) था। इसी वजह से इलाज को लेकर अब और भी सतर्कता बरती जा रही है।

काम की बात करें तो दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीज़न 1 में देखा गया था। उन्होंने इस शो के जरिए पांच साल बाद टीवी पर वापसी की थी, लेकिन हेल्थ इश्यूज़ के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा।

दीपिका की सेहत को लेकर उनके फैंस लगातार प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं। सोशल मीडिया पर #GetWellSoonDeepika ट्रेंड कर रहा है और सभी उनके जल्द स्वस्थ होने और पर्दे पर वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।