भारतीय टेलीविजन के इतिहास में अगर किसी शो ने पूरे देश को एकजुट किया था, तो वह है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’। एक बार फिर इस शो की वापसी हो रही है और साथ में लौट रही हैं दर्शकों की चहेती तुलसी विरानी, यानी स्मृति ईरानी। सालों बाद टीवी पर उनकी वापसी को लेकर फैन्स में भारी उत्साह है। सोशल मीडिया पर उनका पहला लुक सामने आते ही वायरल हो गया है।
तुलसी विरानी के रूप में स्मृति ईरानी का दमदार कमबैक
सोशल मीडिया पर ‘इंस्टैंट बॉलीवुड’ जैसे सेलेब पैपराजी पेज ने स्मृति ईरानी का पहला लुक शेयर किया है। इस लुक में वह गहरे मैरून रंग की साड़ी, ट्रेडिशनल गोल बिंदी और सोने की ज्वेलरी में नजर आ रही हैं – ठीक वैसे ही जैसे दर्शकों ने उन्हें 2000 के दशक की शुरुआत में देखा था। उनके इस लुक ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी हैं।
सोशल मीडिया पर दिखा फैंस का प्यार
जैसे ही लुक सामने आया, फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा – "सभी लोकप्रिय टीवी शो फिर से वापस लाओ!" वहीं एक और यूजर ने कहा – "तुलसी ने हमेशा दिल जीता है, अब भी जीतेंगी।" कुछ यूजर्स ने शो के टेलीकास्ट को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की और लिखा – “कृपया इसे जल्द शुरू करें, हम इंतजार नहीं कर सकते।”
स्मृति ईरानी ने खुद भी जताया भावुक आभार
पिछले हफ्ते शो की 25वीं सालगिरह के मौके पर स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा:
“25 साल पहले, एक कहानी भारतीय घरों में दाखिल हुई और चुपचाप अनगिनत लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक शो नहीं था – यह भावना थी, अनुष्ठान था।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हर उस दर्शक की थी जिसने तुलसी को अपने घर का हिस्सा बनाया।
स्टार कास्ट और लॉन्च डेट में देरी
सीजन 2 की स्टारकास्ट में फिर से कुछ पुराने चेहरे नजर आएंगे –
स्मृति ईरानी – तुलसी विरानी
अमर उपाध्याय – मिहिर
मंदिरा बेदी – डॉ. मंदिरा गुजराल
सुधा शिवपुरी (दिवंगत) – अंबा विरानी (संभवतः कैमियो या थ्रोबैक)
दिनेश ठाकुर – गोवर्धन विरानी
शो का सीजन 2 पहले 3 जुलाई, 2025 को प्रसारित होने वाला था, लेकिन अब इसके प्रीमियर में थोड़ी देरी बताई जा रही है। नई तारीख की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।
2000 से 2008 तक चलने वाला 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला और पॉपुलर फैमिली ड्रामा था। इसकी वापसी सिर्फ एक शो के दोबारा आने की खबर नहीं है, बल्कि एक भावनात्मक नॉस्टैल्जिया है। उस दौर में पूरा परिवार एक साथ टीवी के सामने बैठता था, और अब एक बार फिर वही समय लौटने वाला है।