मुकदमा वापसी मामला : अमिताभ ठाकुर ने की सीएम योगी के बयान पर जांच की मांग

Date: 2025-03-08
news-banner

पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वक्तव्य की जांच और उसपर समुचित कार्यवाही की मांग की है । योगी आदित्यनाथ ने यह बयान विधान परिषद में दिया था । 

अमिताभ ठाकुर ने इसके लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति के साथ ही प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री को अनुरोध पत्र लिखा है ।  

आजाद अधिकार सेना प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध 2 मार्च 2023 के विधान परिषद की कार्यवाही के प्रसारण के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने एक वक्तव्य दिया था । उन्होने  पूरी जिम्मेदारी के साथ सदन को बताया था कि उनकी सरकार द्वारा पिछले 6 वर्षों में मुख्यमंत्री और किसी डिप्टी सीएम पर दर्ज कोई भी मुकदमा वापस नहीं लिया गया है जो कि गलत है । 

आरटीआई में दी गई सूचना में मुकदमें वापस लिए जाने की बात

I28IZFx.jpeg

 अमिताभ ठाकुर ने कहा कि डॉ नूतन ठाकुर ने इस सिलसिले में आरटीआई के तहत संबंधित विभागों से सूचना मांगी थी । इसका जो जवाब आया है उसके मुताबिक राज्य सरकार द्वारा 20 दिसंबर 2017 को योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध सिद्धार्थनगर के 2 मुकदमे वापस लिए गए । 

इस अवधि में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कौशांबी के 4 तथा प्रयागराज के 3 मुकदमे अर्थात कुल 7 मुकदमे वापस लिए जाने की बात सामने आई है । 

GNT9Bid.jpeg

डॉ नूतन ठाकुर के आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में यह तथ्य उजागर हुआ है कि इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना में केशव प्रसाद मौर्य पर जो केस दर्ज किया गया था , उसे भी सरकार की ओर से वापस ले लिया गया है । इसमें केशव प्रसाद मौर्य पर छात्रों के प्रदर्शन के दौरान भड़काउ भाषण देने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था । 

saSzRIN.jpeg




डॉ नूतन ठाकुर आजाद अधिकार सेना प्रमुख अमिताभ ठाकुर की पत्नी होने के साथ-साथ राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं । वह भी आजाद अधिकार सेनासे जुड़ी हुई हैं ।  

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन कारणों से प्रथम दृष्टया योगी आदित्यनाथ का कथन असत्य प्रतीत होता है, जो सदन की अवमानना की श्रेणी में आता दिखता है.