होली रंगों और मस्ती का त्योहार है, लेकिन इस दौरान त्वचा की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी होती है। कई लोग सोचते हैं कि अगर मेकअप लगाकर होली खेली जाए, तो रंगों का असर कम होगा और त्वचा सुरक्षित रहेगी। लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? आइए जानते हैं कि होली के दौरान मेकअप करना सही है या नहीं और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
क्या मेकअप लगाने से रंगों का असर कम होता है?
मेकअप की एक परत त्वचा को सीधे रंगों के संपर्क में आने से बचा सकती है, लेकिन यह पूरी तरह सुरक्षित तरीका नहीं है। कई बार भारी मेकअप त्वचा के पोर्स (pores) को बंद कर देता है, जिससे रंगों के केमिकल्स त्वचा में ज्यादा देर तक टिक सकते हैं और एलर्जी या रैशेज होने का खतरा बढ़ जाता है।
होली के दौरान मेकअप करने के फायदे
अगर हल्का और सही मेकअप किया जाए, तो यह आपकी त्वचा की सुरक्षा में मदद कर सकता है।
मॉइश्चराइज़र और प्राइमर – यह त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और रंगों को गहराई में जाने से रोकते हैं।
वॉटरप्रूफ फाउंडेशन – हल्का फाउंडेशन या बीबी क्रीम त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बना सकते हैं।
वॉटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा – यह आपकी आंखों को सुरक्षित रखते हैं और पानी से जल्दी नहीं बहते।
लिप बाम या मैट लिपस्टिक – इससे होंठ फटने से बचते हैं और रंग जल्दी साफ किया जा सकता है।
होली के दौरान मेकअप करने के नुकसान
भारी मेकअप से पोर्स बंद हो सकते हैं – जिससे मुंहासे और एलर्जी की समस्या हो सकती है।
केमिकल रिएक्शन का खतरा – होली के रंगों और मेकअप के कुछ तत्व आपस में मिलकर जलन या खुजली पैदा कर सकते हैं।
मेकअप पिघल सकता है – होली के पानी में भीगने से मेकअप बह सकता है और चेहरे पर पैचेज बन सकते हैं।
अगर मेकअप करना ही है, तो इन बातों का ध्यान रखें
मिनिमल मेकअप करें – केवल वॉटरप्रूफ और हल्का मेकअप लगाएं।
मेकअप के पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं – इससे त्वचा को धूप और रंगों से बचाव मिलेगा।
ऑयल-बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें – ये त्वचा पर रंगों की परत बनने से रोकते हैं।
होली के बाद तुरंत मेकअप हटाएं – माइल्ड क्लींजर और नारियल तेल से चेहरा साफ करें।
अगर सही तरीके से हल्का और वॉटरप्रूफ मेकअप किया जाए, तो यह त्वचा की सुरक्षा में मदद कर सकता है। लेकिन भारी मेकअप से बचना ही बेहतर होगा, क्योंकि इससे त्वचा पर दुष्प्रभाव हो सकता है। सबसे अच्छा तरीका है कि होली से पहले त्वचा पर तेल या मॉइश्चराइजर लगाएं और होली के बाद तुरंत स्किन केयर करें।