बॉलीवुड कपल के प्यार के किस्सों को भला कौन नहीं जानना चाहता है। बॉलीवुड में वैसे तो कई सितारे हैं, जिन्होंने लव मैरिज की। किसी ने प्यार के खातिर धर्म को बदला, तो किसी ने प्यार के खातिर उमर के फासलों को मिटा दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के एक जाने माने सितारे जिन्होंने 20 साल पहले शादी की थी। आज दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन आज भी एक कपल के रूप में उनका संघर्ष जारी है। एक्टर की मां ने शादी के 20 साल के बाद भी बहू को स्वीकार नहीं किया है। क्योंकि उन्होंने ऐसे समय में शादी कि जब समाज वाले लव मैरिज की अनुमति नहीं देते थे। ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि 'मिर्जापुर' के ‘कालीन भैया’ यानी की पंकज त्रिपाठी हैं। शादी के सालों बाद एक्टर की पत्नी मृदुला ने इसका खुलासा किया। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनकी शादी को उनकी सास आज तक नहीं अपना पाई हैं और यही वजह है कि वो उन्हें भी नहीं अपना सकी हैं।
पंकज की पत्नी का खुलासा
पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी और सालों पहले हुई लव मैरिज में आई परेशानी का जिक्र किया है। इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें आज तक उनकी सास ने नहीं अपनाया है। मृदुला त्रिपाठी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वह 9वीं कक्षा में थीं, तब उनकी मुलाकात पंकज त्रिपाठी से हुई थीं। वह उन दिनों 11वीं कक्षा में थे। दोनों एक शादी में मिले थे। ये शादी पंकज की बहन की थी, जो मृदुला के भाई से हुई थी। मृदुला ने कहा कि जब उनकी एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स बढ़ी, तो उन्हें डर था कि उनके रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि वह काफी प्रितिष्ठित फैमिली से थीं।
कैसे पिता से कही दिल की बात
बता दें कि मृदुला की शादी किसी और से तय भी हो चुकी थी लेकिन फिर उन्होंने अपने पिता को अपने और पंकज त्रिपाठी के बारे में बताने का फैसला किया। उन्हें याद है कि उनके पिता ने कहा था, 'तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? मैं लड़कों की तलाश में समय बर्बाद नहीं करता।' मृदुला ने आगे कहा कि हमारे यहां ऐसा होता है कि बड़े घर की लड़की अपने से छोटे घर में शादी नहीं करती है। इसलिए हमारी शादी में काफी दिक्कत आई। मृदुला ने बताया कि दोनों साइड की फैमिली की आशंकाओं के बावजूद उन्होंने पंकज से शादी की थी। आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने 16 जनवरी, 2004 में मृदुला त्रिपाठी से शादी की और फिर कपल ने साल 2006 में एक बेटी, आशी का वेलकम किया था।