कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मुहम्मद को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर बयान देना काफी भारी पड़ गया है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किये गए उनके पोस्ट से वबाल मच गया और देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गया ।
क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी भी उनपर टूट पड़ी । और तो और पाकिस्तान के भी कई क्रिकेट प्रेमियों ने उनके बयान पर एतराज जताना शुरू कर दिया । शमां मोहम्मद को बड़ा झटका उनकी पार्टी की ओर से भी लगा । कांग्रेस ने न सिर्फ शमा मोहम्मद के बयान से खुद को अलग कर लिया है बल्कि उन्हे सोच-समझ कर ट्विट करने की हिदायत भी दे दी है ।
रोहित शर्मा के बारे कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं और उन्हे वजन कम करने की जरूरत है । शमां मोहम्मद यहीं नहीं रूकी बल्कि उन्होने कहा कि रोहित शर्मा एक औसत खिलाड़ी हैं और बेअसर कप्तान हैं जिन्हे सौभाग्य से उन्हे भारतीय टीम का कप्तान बनने का अवसर मिल गया ।
दरअसल उन्होने जब रोहित को लेकर पोस्ट किया तो पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इससे असहमति जताते हुए कहा कि रोहित शर्मा एक बहुत प्रभावी और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं । इसके जवाब में शमा ने सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा कि इनकी तुलना में रोहित बेहद साधारण खिलाड़ी और कप्तान हैं लेकिन फिर भी उन्हे भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला ।
बीजेपी ने राहुल गांधी को भी लपेटे में लिया
शमां मोहम्मद का पोस्ट देखते ही देखते वायरल होने लगा और वो क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर आ गईं । मामले ने राजनीतक रंग भी लेना शुरू कर दिया । बीजेपी प्रवक्ताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया और अन्य प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी को भी लपेटे में ले लिया ।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं । " रोहित शर्मा के ट्रैक रिकॉर्ड को शानदार बताते हुए शहजाद पूनावाला ने आगे लिखा है , "मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है । "
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए ! अब वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के पीछे पड़ गए हैं ! क्या वे उम्मीद करते हैं कि भारतीय राजनीति में विफल होने के बाद राहुल गांधी अब क्रिकेट खेलेंगे । " बीजेपी ने इसे भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करने वाले देशभक्तों का भी अपमान करार दिया है ।
कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला और शमा को दी हिदायत
मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा, कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रवक्ता के बयान से पल्ला झाड़ लिया । पार्टी के मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने कहा कि, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियाँ, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।
उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है । " पवन खेड़ा ने आगे कहा कि, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।"
विवाद बढ़ने पर शमा मोहम्मद ने हटाया पोस्ट
पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनैतिक हलकों तक में बावेला मचने और कांग्रेस पार्टी के निर्देश के बाद शमा मोहम्मद ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया । इसको लेकर उन्होने सफाई भी दी है । शमा ने कहा कि वो कोई रोहित शर्मा की 'बॉडी शेमिंग' नहीं की है बल्कि ये खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सामान्य पोस्ट था ।
शमां अब इसे बोलने के अधिकार से भी जोड़ रही हैं । विराट कोहली के फिटनेस का हवाला देते हुए उन्होने कहा कि वो साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं । जब भारतीय टीम पाकिस्तान से मैच हार गई थी तो कई लोग मोहम्मद शमी को निशाना बना रहे थे. विराट कोहली उस वक्त शमी के साथ खड़े रहे ।