होली के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने व्यापक व्यवस्था की है । रेलवे की कोशिश है कि यात्री न सिर्फ सही-सलामत अपने घर पहुंचें बल्कि उन्हे इसके लिए परेशानियों का भी सामना न करना पड़े । इसके लिए उत्तर रेलवे ने 5 मार्च से न सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है , बल्कि जरूरी सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है ।
400 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
होली के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने 404 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है । इन ट्रेनों में करीब 3 लाख अतिरिक्त बर्थ बढ़ाने का फैसला किया गया है । 5 मार्च से इनकी आवजाही शुरू हो चुकी हैं । इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि इन ट्रेनों में पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी न हो ।
नई दिल्ली और पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन
होली के त्योहार के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी यह है कि उत्तर रेलवे ने दिल्ली और पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चला रही है । 8 मार्च से शुरू होकर यह 20 मार्च तक चलेगी । जाहिर है इससे यात्रियों को होली की भीड़-भाड़ के दौरान भी आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी ।
यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान
रेलवे के लिए होली के दौरान स्टेशनों पर भारी बीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने की बड़ी चुनौती होती है । इसे देखते हुए इस बार दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर खास इंतजाम किए गए हैं ।
व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन, आनंद विहार, गाजियाबाद और पानीपत पर कंट्रोल रुम काम कर रहे हैं । सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष ड्यूटी अधिकारी (SDO) नियुक्त किए गए हैं। मिनी कंट्रोल रूम में अलग अलग एजेंसी के अधिकारी भी होंगे ।
यात्रा के लिए आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश गेट की व्यवस्था की गई है । रेलवे स्टेशन में सभी फुटओवर ब्रिज पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब 26,000 स्वायर यार्ड में बड़े होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा, आनंद विहार में लगभग 5000 स्क्वायर यार्ड की व्यवस्था की गई है, जहां यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह होगी ।
बैरिकेटिंग की भी अच्छी व्यवस्था है । प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री इस दौरान बंद रहेगी, लेकिन बुजुर्गों और दिव्यांगों के परिजनों के लिए स्पेशल प्लेटफॉर्म व्यवस्था की गई है ।
त्योहार के दौरान जिस रेलवे स्टेशन पर ज्यादा टिकट की बिक्री होगी, उस लोकेशन पर ज्यादा ट्रेन की व्यवस्था होगी । टिकट चेकिंग करने वाले अधिकारी को विशेष ड्रेस दिया गया है । सुरक्षा व्यवस्था करने वाले कई अधिकारियों को वॉकी टॉकी मुहैया कराई गई है । एक और खास बात यह है कि भीड़ को देखते हुए रेलवे ऑन डिमांड ट्रेन भी चलाएगा ।