रेलवे की बड़ी उपलब्धि,दो कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा

Date: 2025-03-04
news-banner

भारतीय रेलवे अब वो विभाग बन चुका है जिसके पास 7 नवरत्न कंपनियां हैं । भारत सरकार ने 3 मार्च को रेलवे की दो कंपनियों आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को नवरत्न का दर्जा दिया है । इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) देश की 25वीं और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरएफसी) 26 वीं नवरत्न कम्पनी बनी है । 

नवरत्न का दर्जा मिलने से इन कंपनियों को ज्यादा वित्तीय स्वायत्तता मिलेगी जिससे वो अधिक प्रभावी तरीके से काम कर सकेंगी । अब दोनों कंपनियां बिना सरकार की मंजूरी के 1 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश कर पाएंगी । 

बीते 5 सालों में आईआरसीटीसी का जोरदार प्रदर्शन 

आईआरसीटीसी ने बीते 5 साल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उच्च रेटिंग हासिल की है । आईआरसीटीसी वही कम्पनी है जिसके मोबाइल एप्लीकेशन से रोजाना हजारों लाखों टिकट बुक किए जाते हैं । 

मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू 1244.7 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 1115.5 करोड़ रुपये रहा था । 

BpehRbE.jpeg

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में आईआरसीटीसी का मुनाफा 341 करोड़ रहा है ।  बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में मुनाफा 300 करोड़ रुपये था । 
2023-24 में आईआरसीटीसी का सालाना कारोबार 4,270.18 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1,111.26 करोड़ रुपये रहा । 


auITvam.jpeg


27 दिसम्बर 1999 को आईआरसीटीसी की स्थापना की गई थी । इसका उद्देश्य स्टेशन, ट्रेन और दूसरी जगहों पर कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी मैनेज करना है । 
साथ ही कंपनी बजट होटल, स्पेशल टूर पैकेज और रिजर्वेशन सिस्टम के माध्यम से घरेलू और इंटरनेशनल पर्यटन को भी बढ़ावा देती है।  आईआरसीटीसी यात्रियों को कम दाम में पीने का पानी रेल नीर भी उपलब्ध कराती है ।


आईआरएफसी को हासिल हुई शानदार रेटिंग

आईआरएफसी ने भी बीते 5 साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से कम्पनी की रेटिंग और रैंकिंग लगातार शानदार बनी हुई है । आईआरएफसी भारतीय रेलवे की अतिरिक्त बजटीय संसाधनों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए घरेलू और विदेशी बाजार से फंड का इंतजाम करती है । तीसरी तिमाही में कम्पनी का राजस्व 6763 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में राजस्व 6737 करोड़ रुपये रहा था ।

UPBK8tW.jpeg

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में आईआरएफसी का मुनाफा 1630 करोड़ रुपये रहा है जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये मुनाफा 1599 करोड़ रुपये था ।
वित्त वर्ष 2023-24 में आईआरएफसी का कुल कारोबार 26,644 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 6,412 करोड़ रुपये रहा । 

5WIl8UW.jpeg

रेलवे की अन्य नवरत्न कंपनियां 

भारतीय रेल की पांच उपक्रमों को नवरत्न कंपनी का दर्जा पहले से ही मिला हुआ है । ये कंपनियां हैं :- 

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR )  :  भारतीय रेलवे की सबसे पहली नवरत्न कम्पनी कॉनकॉर है । यह समुद्री मार्ग से आने वाले कंटेनर्स को रेल मार्ग से पहुंचाने वाली एकमात्र कम्पनी है । कॉनकॉर को जुलाई 2014 में नवरत्न का दर्जा दिया गया । 

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)  :  आरवीएनएल रेलवे परियोजनाओं के लिए प्रबंधन और परामर्श सेवाएं देती है । कम्पनी का फोकस नई रेलवे लाइन बिछाने, मौजूदा लाइनों के दोहरीकरण और गेज परिवर्तन के साथ ही रेलवे ट्रैक्स के विद्युतीकरण पर है । आरवीएनएल को मई 2023 में नवरत्न का दर्जा दिया गया । 

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड  ( IRCON)  :  रेलवे और हाइवे प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन पर फोकस करने वाली कम्पनी है । इरकॉन को अक्टूबर 2023 में नवरत्न का दर्जा दिया गया । 

राइट्स ( RITES )  :  मल्टीडिसिप्लीनरी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्लटेंसी ऑर्गनाइजेशन है ।   राइट्स को भी अक्टूबर 2023 में ही नवरत्न का दर्जा मिला । 

रेलटेल कॉरपोरेशन ( RailTel )  :   रेलवे ट्रैक के किनारे ऑप्टिकल फाइबर बिछाकर ट्रेन संचालन और सुरक्षा को बेहतर बनाने पर काम करती है ।  रेलटेल को अगस्त 2024 में नवरत्न कम्पनी का दर्जा दिया गया था । 

H4aLMvc.jpeg


देश की तरक्की में रेलवे का बड़ा योगदान 

देश की तरक्की में भारतीय रेलवे काफी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है ।  रेलवे ने यात्रा करने के तौर तरीके बदले हैं  और तेज गति से यात्रियों को गंतव्य तक भी पहुंचाया है । महाकुम्भ में रेलवे ने 13 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाकर रिकॉर्ड भी बनाया है । 

बदलते वक्त के साथ रेलवे ने खुद को अपग्रेड भी किया है । आज वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों ने यात्रा के अनुभव और उसमें लगने वाले समय को काफी कम कर दिया है । माल ढुलाई हो या यात्रियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाना, भारतीय रेल हर जगह शानदार प्रदर्शन कर रहा है । 


रिपोर्ट : हरीश कुमार सारस्वत

परिचय :-  15 साल से ज्यादा वक्त से न्यूज इंडस्ट्री में सक्रिय हैं । 2010 में साधना न्यूज से करियर की शुरुआत करने के बाद न्यूज नेशन के यूपी चैनल न्यूज स्टेट यूपी की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे।  जी न्यूज और टाइम्स नाउ नवभारत में विभिन्न पदों पर काम किया । भारत 24 और इंडिया न्यूज में भी काम कर चुके हैं ।