रियल स्टेट की मशहूर कंपनी अंसल ग्रुप संकट में घिरती दिख रही है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खरीददारों के साथ धोखाधड़ी मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं । सीएम योगी ने कहा है कि बायर्स के हितों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा और इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के कार्यों की एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंसल ग्रुप ने होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी की है, और सरकार इसे सहन नहीं करेगी । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जिन जिलों में धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, वहां तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एलडीए और पीड़ित बायर्स की एक समिति बनाई जाए, ताकि न्यायालय में अंसल ग्रुप के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत कर मजबूत पैरवी की जा सके। इससे न्यायालय द्वारा दोषियों को सजा दिलाने में आसानी होगी।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि एनसीएलएटी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विभाग के खिलाफ एकपक्षीय आदेश पारित किया था, जिसके खिलाफ मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और आदेश के विरुद्ध अपील करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मेट्रो परियोजनाओं, वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था और अन्य योजनाओं के कार्यों की समीक्षा भी की । उन्होने इनसे संबंधित परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए । योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई टाउनशिप्स की स्थापना, अस्पतालों और होटलों के विकास के लिए भूमि उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहरों में अनियंत्रित विकास की समस्या को हल किया जाए और स्लम्स की समस्या के निराकरण के लिए मलिन बस्तियों में उच्चस्तरीय आवासीय सुविधाएं, पार्क और जिम उपलब्ध कराई जाए ।
उन्होने कहा कि जरूरत पड़ने पर हाइराइज बिल्डिंग्स का निर्माण भी किया जाए। लेकिन किसी भी निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता न हो ।
मुख्यमंत्री ने सभी विकास प्राधिकरणों से समय रहते अनियंत्रित विकास की पहचान करने और उसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।