दिल्ली के बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में मीट बेचने वाली दुकानों को बंद करने का आदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस आदेश में उन्होंने मंगलवार को मीट की दुकानों को बंद रखने की बात कही है, जिससे विवाद पैदा हो गया है।
रविंद्र नेगी, जो पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं, ने इस फरमान को ट्वीट कर भी स्पष्ट किया। उनका कहना था कि पटपड़गंज में मीट की दुकानें मंदिर के पास स्थित हैं, और इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसलिए, उन्होंने हर मंगलवार को इन दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया।
धार्मिक स्थलों के पास शुद्धता और पवित्रता जरूरी -नेगी
वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने लिखा, ''पटपड़गंज विधानसभा में मंगलवार को खुली चिकन शॉप को बंद कराने का निर्देश दिया, क्योंकि यह मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रही थी। सनातन संस्कृति में धार्मिक स्थलों के आसपास शुद्धता और पवित्रता का विशेष महत्व होता है।'' इसलिए इसका ख्याल रखा जाना जरूरी है ।
दुकानदारों की प्रतिक्रिया: संविधान या विधायक का फरमान?
मीट बेचने वाले मुस्लिम दुकानदार इस बारे में खुलकर बोलने से बचते दिख रहे हैं । हालांकि उनमें से कई दबी जबान में इसका विरोध कर रहे हैं ।
रविंद्र नेगी पटपड़गंज से पहली बार विधायक बने हैं । इससे पहले वह दो बार पटपड़गंज के विनोद नगर इलाके से पार्षद रहे थे और उस दौरान भी उन्होंने कई बार इस मुद्दे को उठाया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था । मार्च 2023 में उन्होंने अपने वार्ड में नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद कराई थीं, और सितंबर 2024 में एक मुस्लिम दुकानदार को अपने असली नाम का प्रयोग करने को कहा था ।