कॉमेडी किंग गोविंदा के तलाक़ का काउंटडाउन शुरू हो गया है या पत्नी सुनीता उन्हें एक और चांस दे देंगी ? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब जानना तो पूरा हिन्दुस्तान चाहता है देने वाला कोई नहीं है । आज तो आलम ये है कि गोविंदा की जिंदगी खुद एक कॉमेडी बन कर रह गई लगती है ।
सोशल मीडिया पर कोई उनकी कुंडली खोल रहा है तो कोई उनके घर में गोली कांड की सच्चाई जानने को बेताब है । कोई गोविंदा की जायदाद के बँटवारे का हिसाब लगा रहा है तो कोई तलाक के बाद मुआवजे की रक़म जोड़ रहा है ।
परन्तु आखिर ऐसा हुआ क्या कि 61 साल के गोविंदा की 37 साला वैवाहिक जीवन में बवंडर आ गया ? आख़िर शादी के 37 साल बाद सुनीता ने क्यों तैयार की तलाक़ की अर्ज़ी ? कौन है वो मराठी सुंदरी जिसने गोविंदा की शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद कर दी? बताया जाता है कि पत्नी सुनीता ने गोविंदा के लव लाइफ़ के 6 रिश्तों को तो बर्दाश्त कर लिया लेकिन जब सातवीं कहानी शुरू हुई तो आर-पार के मूड में आ गई ।
नीलम के साथ पहला अफेयर
एक वक़्त में गोविंदा और नीलम की जोड़ी काफ़ी हिट हो गई थी । गोविंदा और नीलम कोठारी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया । कहा जाता है कि गोविंदा, नीलम के प्यार में दीवाने हो गए थे. । कहा तो यहां तक जाता है कि एक तरफ़ गोविंदा और सुनीता की सगाई हो चुकी थी और दूसरी तरफ़ ये अफ़ेयर्स चल रहा था । गोविंदा ने सुनीता से सगाई तक तोड़ दी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि गोविंदा की ज़िंदगी से नीलम की विदाई हो गई और सुनीता की गाजेबाजे के साथ एंट्री हो गई ।
दूसरा अफेयर दिव्या भारती के साथ
90 के दशक में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी 'शोला और शबनम' । इस फ़िल्म में दिव्या भारती और गोविंदा की रोमांटिक जोड़ी ने पर्दे और बॉक्स ऑफिस पर ही धमाल नहीं मचाया बल्कि असल जिंदगी में अपने फिल्मी किरदार को जीने लगे । शादीशुदा होने के बावजूद गोविंदा दिव्या भारती के प्यार में पड़ गए थे । एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कहा था -
"मैं भाग्य में भरोसा करता हूं। जो होना है होकर रहेगा। हां मुझे जूही बहुत पसंद है। दिव्या भारती भी। दिव्या बहुत ही कामुक लड़की है। किसी आदमी के लिए उसे नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल है। मैं जानता हूं कि सुनीता इन सब चीजों से बहुत परेशान होगी लेकिन उसे पता होना चाहिए कि मैं अभी भी दिव्या की खूबसूरती से ध्यान नहीं हटा पा रहा हूं। "
आप अंदाजा लगा सकते हैं इस तरह के एलानिया अफ़ेयर के बाद सुनीता आहूजा पर क्या गुजरी होगी । लेकिन उन्होंने धीरज से काम लिया । बाद में दिव्या भारती ने साजिद नादियाडवाला से शादी कर ली जिसके कुछ ही समय बाद बेहद संदेहास्पद स्थिति में उनकी मौत हो गई और चैप्टर क्लोज हो गया ।
गोविंदा का तीसरा अफेयर
गोविंदा और रानी मुखर्जी की साल 2002 में एक फ़िल्म आई था 'चलो इश्क़ लड़ाएँ' । कहते हैं जनाब ने असल ज़िंदगी में भी फिल्म के टाइटल को काफी सिरियसली ले लिया और लगे इश्क लड़ाने । इसी दौरान गोविंदा और रानी मुखर्जी की जोड़ी चल पड़ी । 'प्यार दीवाना होता है ' और 'हद कर दी आपने', भी दोनों ने साथ-साथ की । सुनीता आहूजा को लगने लगा कि हदें टूट रहीं हैं तो उन्होंने एतराज़ जताया । घर में क्लेश बढ़ा तब कहीं जाकर गोविंदा ने रानी मुखर्जी से दूरी बनाई ।
धक-धक गर्ल पर भी आया डांसिंह स्टार का दिल
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम भी गोविंदा के साथ जुड़ चुका है । दोनों फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां के सेट पर एक गाने में साथ नजर आए थे । कहा जाता है कि गोविंदा ने इसी सेट पर माधुरी को प्रपोज किया था । लेकिन माधुरी दीक्षित ने बात को अनसुना कर दिया था.
अंखियों से गोली मारने वाली लड़की ने किया घायल
एक वक़्त में गोविंदा और रवीना टंडन के ठुमकों ने बिग स्क्रीन पर खूब जलवा दिखाया .. परदेसी बाबू, राजाजी और दूल्हे राजा जैसी हिट फ़िल्मों में दोनों साथ नज़र आए । कई फ़िल्मों में साथ-साथ काम करना एक बार फिर सुनीता आहूजा के लिए मुसीबत बन गया । कहते हैं इस अफ़ेयर की वजह से भी एक बार शादी टूटने की नौबत आ गई थी ।
जूही के साथ अफैयर की खबरें भी खूब छपी
गोविंदा और जूही चावला की जोड़ी भी कभी चर्चा में रही । उन्होंने साथ-साथ दस फ़िल्में कीं… फ़िल्मी मैगज़ीन में दोनों के अफ़ेयर की ख़बरें छपने लगी । भाभी, स्वर्ग, क़र्ज़ चुकाना है जैसी हिट फ़िल्मों में दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया । लेकिन ये कहानी भी अपने अंजाम तक नहीं पहुँच पाई ।
अब मराठी बाला पर आ गया है दिल ?
अब चर्चा है कि गोविंदा का दिल एक मराठी हिरोइन पर आ गया है । ये हीरोइन 31 साल की है और गोविंदा उससे 30 साल बड़े हैं । अभी फ़िलहाल हम उस मराठी हीरोइन का नाम आपको नहीं बता रहे है, लेकिन सुनीता के हाथ कुछ ऐसी जानकारी लगी है कि वो आग बबूला हो उठी हैं और अब तलाक़ की नौबत आ गई है ।