मध्यप्रदेश के महू में फिलहाल शांति, भारत की जीत के जश्न पर पत्थरबाजी से भड़की थी हिंसा

Date: 2025-03-10
news-banner

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की खिताबी जीत के जश्न के दौरान भड़की हिंसा के बाद मध्यप्रदेश के महू में फिलहाल शांति है । हालांकि माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है । रविवार की रात दस बजे के करीब हालात तब बिगड़े जब भारत जीत के जश्न में रैली निकाली जा रही थी । जुलूस जब जामा मस्जिद के पास पहुंचा तो विवाद शुरू हो गया । विवाद बढ़ा तो पत्थरबाजी भी शुरू हो गई । उपद्रवी वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी भी  करने लगे । इस दौरान बम भी फेंके गए । 
कैसे भड़की हिंसा ? 

कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के बाद कुछ लोग मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे । इसी दौरान जब उनका काफिला जामा मस्जिद इलाका के पास पहुंचा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी इससे अफरा-तफरी मच गई और रैली में शामिल लोग अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भागने लगे । बताया जाता है कि इसके बाद उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगा दी । 

पुलिस ने तत्परता से हिंसा पर पाया काबू 

AC9SuYg.jpeg

महू में दो पक्षों के बीच भड़की हिंसा की वजह से पूरे शहर में तनाव फैल गया । हालांकि  पुलिस ने तत्परता दिखाई और फौरन ही मोर्चा संभाल लिया । भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े । बाहर से भी सुरक्षा बलों की टुकड़ियों को बुला लिया गया । इसका असर यह हुआ कि जल्द हीं हिंसा रूक गई ।  

पूरी तरह से नियंत्रण में हालात - पुलिस 

घटना के बाद से महू में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं ।  इंदौर से भी अधिकारियों का दल महू भेजा गया है । पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है । एसपी हितिका वासल और एसडीएम राकेश परमार ने खुद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया है । 

एसपी हितिका वासल ने कहा है कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है । उन्होने कहा कि किसी भी उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा । पुलिस ने लोगों से भी किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है ।