PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस में पीएम मोदी का ठेठ बिहारी अंदाज में हुआ जोरदार स्वागत

Date: 2025-03-11
news-banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं, जहां उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाओं ने बिहारी अंदाज में पारंपरिक गीत गाकर इस स्वागत कार्यक्रम को यादगार बना दिया। बता दें कि पीएम मोदी 10 साल बाद मॉरीशस पहुंचे हैं। इसके पहले उन्होंने 2015 में देश का दौरा किया था। पीएम मोदी की यात्रा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए रामगुलाम के अलावा मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रीय विधानसभा के अध्यक्ष, विपक्षी नेता, वित्त मंत्री और कैबिनेट सचिव भी मौजूद थे। 

एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया और तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी यात्रा के दौरान दोनों देश क्षमता निर्माण,व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। 

पीएम मोदी ने लिखा- ये स्वागत याद रहेगा

पीएम मोदी मॉरीशस में भोजपुरी भाषा की महत्वपूर्ण मौजूदगी पर भी खुशी जाहिर की। पीएम मोदी ने पोर्ट लुईस पहुंचने के बाद एक्स हैंडल पर हिंदी और भोजपूरी भाषा में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "मॉरीशस में अविस्मरणीय स्वागत से बहुत अभिभूत हूं। यहां की संस्कृति में भारतीयता किस तरह रची-बसी है, उसकी पूरी झलक 'गीत-गवई' में देखने को मिली। हमारी भोजपुरी भाषा मॉरीशस में जिस तरह से फल-फूल रही है, वह हर किसी को गौरवान्वित करने वाली है।" 

वहीं भोजपुरी भाषा में उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल। सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत - गवई के प्रदर्शन में देखे के मिलल। ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा।"

यूनेस्को की सूची में शामिल है गीत गवई

जब महिलाएं पीएम मोदी के स्वागत में गीत गवई गा रहीं थी तो प्रधानमंत्री भी गीत का आनंद लेते दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि गीत गवई की सांस्कृतिक अहमियत के चलते यूनेस्को की प्रतिनिधित्व सूची में दिसंबर 2016 में शामिल किया गया था। गीत गवई शादी, उत्सव के संस्कारों से जुड़ा है।