योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी,लिस्ट हो गई लीक !

Date: 2025-03-01
news-banner
योगी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी है । खाली पड़े विभागों के बँटवारे के लिए कुछ नाम फ़ाइनल किए जा रहे हैं । सूत्रों की माने तो कुछ मंत्रियों का प्रमोशन होगा और कुछ को हटाए जाने की भी संभावना है । परन्तु कैबिनेट में किसकी चलेगी? क्या योगी आदित्यनाथ की पसंद मानी जाएगी या फिर केंद्र का भी दखल रहेगा? ये सवाल भी बेहद अहम हो चला है । 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव करना है । इस महीने के अंत तक यूपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है ।  हालांकि इस पर भी पेंच फंसा हुआ है । इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है और नितिन अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री बनाकर प्रमोशन दिया जा सकता है । वहीं अनिल राजभर को मंत्रिपद से हटाए जाने की अटकलें हैं । नंद गोपाल गुप्ता को भी कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है

60 हो सकती है मंत्रियों की संख्या

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 60 हो सकती है । वर्तमान में 6 पद खाली हैं , यानि किसी चेहरे को हटाए बिना भी 6 मंत्रियों की डायरेक्ट एंट्री हो सकती है । हालांकि कयास लग रहे हैं कि कुछ मंत्रियों को हटाया जाएगा या उनका कद घटाया जा सकता है । 

जिन मंत्रीयों को हटाने या दूसरी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है उनमें खेल मंत्री गिरीश यादव का नाम शामिल है । वहीं दयाशंकर मिश्र दयालु को संगठन में भेजा जा सकता है जबकि पूजा पाल को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है । 

एक नाम धर्मपाल सिंह का है जो कैबिनेट मंत्रीपद से इस्तीफा दे सकते हैं ।  लोध समाज से आने वाले धर्मपाल सिंह अभी पशुपालन मंत्री हैं लेकिन उन्हें यूपी में बीजेपी अगला प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है । ऐसे में धर्मपाल सिंह का पद भी खाली हो सकता है ।

 जितिन प्रसाद को केंद्र में मंत्री बनाया गया है और उनका लोक निर्माण विभाग खाली है । इस विभाग में किसी बड़े चेहरे को जिम्मेदारी मिल सकती है । महाकुंभ के बाद ब्रांड योगी मज़बूत हुआ है और मंत्रीमंडल में फेरबदल से तस्वीर कुछ और साफ़ हो जाएगी ।