राम मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए खास तोहफा, संग्रहालय में भगवान राम की लीलाएं दिखेंगी

Date: 2025-03-10
news-banner


राम मंदिर में भक्तों के लिए खास तोहफा तैयार हो रहा है। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। दरअसल, राम मंदिर परिसर में सिर्फ रामलला के दर्शन ही नहीं होंगे बल्कि श्रद्धालु भगवान राम से संबंधित जो भी प्रसंग हैं वह भी देख सकेंगे। भगवान राम के जन्म से लेकर लंका विजय तक अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से देख सकेंगे। राम मंदिर परिसर में एक वर्ष के अंदर रामकथा संग्रहालय यानी म्यूजियम भी बनकर तैयार हो जाएगा। राम कथा संग्रहालय यानी म्यूजियम, निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी दी है। इस पर राम मंदिर भवन निर्माण समिति और राम मंदिर ट्रस्ट दोनों ने काम शुरू कर दिया है। 


राम मंदिर में रामकथा संग्रहालय

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि म्यूजियम में कितनी गैलरी होगी इसके साथ ही उसमें क्या रखा जाएगा, यह सब तय कर लिया गया है। नृपेंद्र ने बताया कि म्यूजियम के लिए कैडमिन नाम की कंपनी से समझौता किया गया है। कैडमिन कंपनी को पहले स्क्रिप्ट दी जाएगी फिर स्क्रिप्ट के अनुसार ही कंपनी तय करेगी कि कौन सी जगह पर वीडियो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होगी। इसके अलावा यह किन जगहों पर इमरशिप टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होगी और कहां पर आर्टिफैक्ट डिस्प्ले होगा। 


छह महीने में गैलरी का निर्माण पूरा होगा

इसके साथ ही कहां से किस जगह पर लाइटिंग होगी, यह सभी काम अगले दो महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। जब टेक्नोलॉजी तय हो जाएगी उसके बाद गैलरी बनाने के लिए टेंडर दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि छह महीने में गैलरी का निर्माण हो जाएगा। इन गैलरी में बिजली की क्या आवश्यकता होगी, रिफ्लेक्शन कैसे होंगे, वह भी पूरा कर लिया जाएगा श्रद्धालुओं को देखने के लिए म्यूजियम कुल मिलाकर एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।