पहले खाना में नशा मिलाकर बेहोश किया... शरीर से कपड़े उतार नंगा किया...खुद के भी कपड़े उतारे और साथ में तस्वीरें ले ली...इसके बाद से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का दौर । पीड़ित शख्स उस महिला के लिए मानो एक एटीम मशीन बन गया ।
वह समय-समय पर एक फोन कॉल करती या करवा देती और उसे मोटी रकम मिल जाती । लेकिन कभी खत्म न होने वाले पैसों की डिमांड से आजिज आकर वो शख्स आखिरकार थाने जा पहुंचा मामला दर्ज कराने । जब उसने पूरी कहानी बताई तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए ।
क्या है पूरा मामला
ब्लैकमेलिंग का ये सनसनीखेज आरोप पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में रहने वाले एक पायलट ने लगाया है । पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में पायलट ने कहा है कि उन्होने एक घरेलू सहायिका को काम पर रखा था । काम करने के दौरान उस महिला ने पायलट के बारे में पहले तमाम जानकारियां जुटाई । इसके बाद एक दिन मौका देख साजिश को अंजाम तक पहुंचा दिया ।
4 मई 2023 का दिन था । सहायिका ने पायलट को खाना परोसा तो उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया । भोजन के बाद पायलट को जब चक्कर आने लगा तो उसे सहारा देकर बेडरूम तक ले गई । इसके बाद बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पहले उसके सारे कपड़े उतार दिए ।
इसके बाद खुद के साथ अश्लील फोटो उतार लिया । पायलट को जब होश आया तो उसने पाया कि उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे और घरेलू सहायिका कमरे में मौजूद थी ।
शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला
पीड़ित पायलट के मुताबिक अश्लील तस्वीरों के जरिए महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया । दर्ज शिकायत के मुताबिक घरेलू सहायिका ने वकील से लेकर अलग-अलग थानों से कॉल करवाकर केस करने की धमकी देना शुरू कर दिया । हर बार वो कॉल कराती और पैसे लेकर कुछ दिनों के लिए शांत हो जाती ।
अपनी पारिवारिक, समाजिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठा के खोने के डर से वो पैसा देते रहे । इसी दौरान उन्होने घरेलू सहायिका को बताया कि अब वो अब प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद जा रहे हैं और जल्द ही रिटायर होने वाले हैं । इसलिए अब उन्हे किसी घरेलू सहायिका की जरूरत नहीं है ।
तब उस महिला ने फिर से थाने से कॉल करा दिया और दो लाख रुपये देकर मामला शांत हुआ । लेकिन जब उसकी मांग कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी तो उन्होंने न सिर्फ पैसे देने से मना कर दिया बल्कि काम पर भी आने से रोक दिया और पुलिस थाने पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करा दी ।
अबतक महिला के साथ दुष्कर्म के नहीं मिले हैं सबूत
द्वारका नार्थ थाना पुलिस ने आरोपी घरेलू सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज का तहकीकात शुरू कर दी है । प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मालिक ने घरेलू सहायिका के साथ कोई दुष्कर्म नहीं किया ।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह एक एयरलाइन कंपनी में पायलट हैं और द्वारका में अकेले रहते हैं । करीब ढाई वर्ष पहले उन्होंने घर की साफ सफाई के लिए घरेलू सहायिका को काम पर रखा था । लेकिन बाद में उसे खाना बनाने का काम भी दे दिया था । घर की एक चाबी भी उसे दे रखी थी ताकि खुद के न रहने की स्थिति में भी वो आकर खाना बना जाए ।